• November 20, 2025 7:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ठगी कर ऐसे बना करोड़पति, जानें कैसे धराया…

ByReporter Pranay Raj

Oct 22, 2022

सूरज – 7903735887 

नालंदा पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश मानपुर थाना अंतर्गत पलनी गांव निवासी स्व. ओम प्रकाश महतो का पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है। फ्रॉड के घर से 6.70 लाख नगदी, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, प्रिंटर, ग्राहकों के नाम पता का रजिस्टर, ठगी के करोड़ों रुपए से खरीदी 15 प्लॉट का डीड बरामद हुआ। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई। टीम में मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताय कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शातिर घर से ठगी का धंधा कर रहा है। वरीय अधिकारियों को सूचना से अवगत कराने के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई। घर की घेराबंदी कर फ्रॉड के घर की तलाशी ली गई। जहां से अनेका ठगी का सामान मिला। ठगी के रुपए से फ्रॉडों ने करोड़ों की जमीन खरीदी है। 15 प्लॉट का डीड जब्त किया गया। पुलिस ठगी के रुपए से अर्जित संपत्ति को जब्त करेगी। बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर आलीशान मकान है |