• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2022

सूरज – 7903735887 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव में घरेलू विवाद में हथियार की छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया। जिससे गोली चलने से युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

गोली से जख्मी जानकी बिंद के 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र जमादार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के सीने में लगी है। इसी तरह पिटाई से जख्मी हुए आरोपी कुंडवा पोखर निवासी भूषण जमादार को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि भूषण चचेरी साली के घर सुलह करने आया था। ससुराली परिवार महिला की पिटाई करते थे। उसी दौरान घटना हुई। गोली लगने के बाद परिवार ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पिटाई से जख्मी आरोपी का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। किसी भी पक्ष ने केस का आवेदन नहीं दिया है। घटना में इस्तेमाल एक कट्‌टा, दो कारतूस और तीन खोखा मौके से बरामद हुआ है।