• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर खाली कर भागा परिवार, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Oct 18, 2022

आशीष – 7903735887 

सोहसराय के पंचाने नदी के किनारे जलालपुर में बना एक मकान झुक गया। एहतियातन निगम प्रशासन ने मकान को क्षतिग्रस्त घोषित करते हुए उसे खाली करा, बैरिकेटिंग कर दिया। निगम ने भवन निर्माण विभाग से जांच रिपोर्ट की मांग की है। उक्त मकान छोटे पासवान का है। 2014 में भी नदी किनारे का एक मकान नदी में बह गया था।
परिवार ने बताया कि चार दिन पहले अचानक मकान नदी की ओर झुकने लगा। जिसके बाद सभी सदस्य भाग खड़े हुए। परिवार समीप में किराए के मकान में आसरा दिए है। परिवार ने बताय ाकि कुंभी को हटाने के बजाय मकान के समीप जमाकर छोड़ दिया गया है। इस कारण पानी से मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि भवन निर्माण की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।