• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खाट पर बैठ तमंचा लहराते वीडियो वायरल…

ByReporter Pranay Raj

Oct 17, 2022

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हत्या की वारदात हो रही है। ऐसे में सोमवार को युवक का खाट पर बैठ तमंचा साफ करते वीडियो वायरल हुआ। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो इलाके में क्राइम कैसे रुकेगा। वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। पुलिस दावा कर रही है कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। हथियार लहराने वाला फरार है। कट्‌टा की बरामदगी नहीं हो सकी है।

वायरल वीडियो नोसरा गांव निवासी विनायक पांडेय का बताया जा रहा है। फुटेज में बदमाश तमंचा साफ करता दिख रहा है। सफाई के बाद वह बिना कारतूस लोड किए ट्रिगर भी दबा रहा था।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि वीडियो पुराना है। बदमाश दोस्त के घर में हथियार की सफाई कर रहा था। दोनों के बीच झगड़ा होने पर उसका वीडियो वायरल किया गया था। इस मामले में एक की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। फरार की तलाश व तमंचा बरामदगी में पुलिस जुटी है।