• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा- पुण्यतिथि पर डैफोडिल स्कूल में किया गया पौधारोपण….

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2020

सिटी रिपोर्टर(7079013889)बिहारशरीफ के मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय वासुदेव प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में 200 पौधे लगाए गए हैं, तो वहीं 1000 पौधे विद्यार्थियों के बीच वितरण किया गया।

क्या कहा विद्यालय के सचिव ने

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद्र कुमार ने कहा कि आज विद्यालय के लिए अद्भुत क्षण है विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय वासुदेव प्रसाद को पर्यावरण से काफी लगाव था उनकी प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर विद्यालय परिवार ने पौधा लगाकर उनके इच्छा की पूर्ति करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए पौधे को वृक्ष बनने तक हमें उन्हें सहेज कर रखना चाहिए।

पर्यावरण संतुलित करने के लिए लगाए पौधे

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि आज हमारा पर्यावरण काफी असंतुलित हो गया है। पौधे लगाकर तथा उसकी देखभाल कर संतुलित किया जा सकता है। यह कार्यक्रम उसी का है एक छोटा हिस्सा है हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हरा-भरा फिर से बन सके वर्षा भी समय हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पौधे लगाने चाहिए।

जानिए चैयरमैन ने क्या कहा

विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद ने कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य सभी लोग आगे आएं ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित हो साथ ही साथ जन्मदिन शादी सालगिरह पर 2 पौधे कम से कम अवश्य लगाएं सभी शिक्षक गण एवं छात्रों ने संस्थापक बासुदेव प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

कौन कौन रहे मौजूद

इस अवसर पर किसान कॉलेज के लेखापाल रशिम रानी, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र नाथ,शगुफ्ता जहां, मनोज सिंह भारती, अल्तमस खान, महेश सिंह, चंचल कुमारी, ममता पांडे, अर्चना कुमारी, वंशीधर पांडे, नीतू कुमारी, शशिभूषण, अमित पाल, विद्यानंद सिन्हा, सुब्रतो कुमार, पवन कुमार, मरियम प्रवीण, प्रीति कुमारी एवं सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर पौधारोपण किया।