• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दोस्तों की करतूत जान रह जायेगें हैरान , युवक को पार्टी के बहाने बुला किया …

ByReporter Pranay Raj

Oct 15, 2022

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बिग बाजार के समीप से शुक्रवार को एक युवक को दोस्तों ने पार्टी देने के बहाने बुलाकर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद युवक के माता-पिता से 2 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल रही थी। शुरू में परिजन ने मजाक समझा बार-बार फोन आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद लहेरी थाना पुलिस ने देवधा गाँव मे छापेमारी कर युवक को बरामद करते हुए मौके से तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।


मानपुर थाना इलाके के धुनकी गांव निवासी नरेश साव का पुत्र आदित्य सिंह आर्य मार्केटिंग करने रामचंद्रपुर बिग बाजार के समीप आया था। उसी दौरान दोस्त रोशन कुमार ने उसे फोन कर बाईपास स्थित दुखिया होटल के पास पार्टी मनाने बुलाया। बाइक नहीं रहने के कारण रौशन खुद आकर उसे अपने साथ देवधा लेकर चला गया। जहां पूर्व से मौजूद उसके दोस्तों ने मारपीट करते हुए उसे बंधक बना परिवार से फिरौती मांगने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर देवधा निवासी सोनू उर्फ सानू, सुबोध पांडेय व एक नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। फरार तीन बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही हे।