• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा हथियार के बल पर लूटपाट करता दो लुटेरा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2022

सूरज – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम वाहन सवारों से हथियार के बल पर लूटपाट करते दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़कर, उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों के पास से एक कट्‌टा, एक चाकू व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार लुटेरों में अस्थावां के उगावां गांव निवासी वानासुर पासवान का पुत्र विक्रम कुमार और उसका सहयोगी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही काली स्थान निवासी जयशंकर पासवान का पुत्र सोनू कुमार शामिल है।
सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बिंद के उतरथू गांव निवासी रणकौशल कुमार शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों के साथ स्कॉर्पियो से नवादा जिला के वारिसलीगंज जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर उनसे हथियार-चाकू के बल पर लूटपाट करने लगें। शोर सुन ग्रामीणों दोनों बदमाशों काे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस लुटेरों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।