• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर बरसाया रोड़ा, हाथापाई करने पर पुलिस की बल प्रयोग

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2022

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के योगिया मोड़ के पास गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) निर्माण की मांग को लेकर युवाओं ने शनिवार को सड़क पर उपद्रव मचाया। करीब दस बजे युवाओं की टोली मोड़ पर पहुंचकर एसएच 78 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशितों ने सड़क पर खड़े ट्रक का शीशा तोड़कर टायर से हवा निकाल दिया। युवाओं को उत्पात मचाते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगें।

घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। आक्रोशित लोग पुलिस से उलझकर हाथापाई करने लगें। जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ईंट व डंडा बरसाने लगी। जिससे भीड़ तितरबितर हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहादुरपुर गांव का एक युवक चंडी आने के दौरान योगिया मोड़ के पास वाहन से बाल बाल बच गया। जिसके बाद कुछ युवाओं को बुलाकर योगिया मोड़ के पास ठोकर निर्माण को लेकर सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। सभी युवाओं के हाथ मे डंडा व रोड़ा था। ठोकर निर्माण को लेकर आक्रोशित तोड़फोड़ करने लगें। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।