• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रूखाई मिल्कीपर गांव में सीएसपी सेंटर की हुई शुरुआत , ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ….

ByReporter Pranay Raj

Oct 5, 2022

चितरंजन कुमार – 7903735887

चंडी प्रखंड के रूखाई हॉल्ट के समीप मिल्कीपर गांव समाज सेवी प्रेम कुमार सिन्हा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर उन्होनें कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोल जाए | जिससे स्थानीय लोगों को बैंक में जाकर लाइन में खड़ा न होना पड़े खाता खुलवाने से लेकर नगद जमा और निकासी करने में सुविधा सीएसपी के माध्यम से कर सकें | जिससे उनका समय की बचत हो और परेशानी से बचे रहें |  इस सेंटर के खुलने से आस पास के कई गांव के लोगों को सुविधा होगा | उद्घाटन मौके पर सतवार पाठ भी किया गया। मौके पर सीएसपी के संचालक स्मीता कुमारी, सत्यम कुमार, मिथलेश प्रसाद, गंगा प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, नीतीश कुमार, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार मौजूद थे।