• November 20, 2025 7:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मेयर से दो तो वार्ड पार्षद पद से इन्होनें लिया नामांकन वापस …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 28, 2022

राज – 7903735887 

नगर निगम के मेयर पद से चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस लिया। सोहसराय के सुनील कुमार व मुरारपुर के सचिन कुमार ने खुद को चुनावी दंगल से बाहर कर लिया है। अब भी 3 और प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने की चर्चा है।

नामांकन वापसी के दूसरे दिन वार्ड पार्षद पद से सात ने लिया नामांकन वापस लिया। वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 29 से शदाबी साहदा, 51 से शबाना खातून, 42 से सुधा देवी, 38 से धनंजय कुमार, 41 से फैयाज अहमद, 36 से खाजमा खातून और 37 से पवन कुमार ने नामांकन वापस लिया। मंगलवार को पहले दिन दो प्रत्याशी वार्ड 8 से बबीता देवी और 39 से स्क्रीन फातमा ने नाम वापस लिया था। नाम वापसी के दूसरे दिन तक मेयर पद के लिए 24 तो वार्ड पार्षद के लिए 281 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं । उपमेयर पद से लड़ने वाले 13 में से एक ने भी अब तक नाम वापस नहीं लिया है।