• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 22, 2022

राज – 7903735887 

बुधवार को वार्ड संख्या 31 से पार्षद पद के लिए नीरज कुमार डब्लू ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली बार उस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया हूँ । हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखकर विकास के कार्य किये गए। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए गए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगा ।