• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के लिए धनंजय ने भरा पर्चा, समर्थकों से पट गई सड़क

ByReporter Pranay Raj

Sep 19, 2022

आशीष – 7903735887 

नगर पंचायत चंडी में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 5 के धनंजय कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके समर्थकों की भीड़ से सड़कें पट गई थी। प्रत्याशी ने नामांकन के बाद चंडी के विकास के वायदे को दोहराया।
समर्थकों की भीड़ रास्ते भर हमारा नेता कैसा हो, धनंजय कुमार जैसा हो.. का नारा लगा रहे थी। जैसे ही वे नामांकन करा कर बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। प्रत्याशी ने कहा कि चंडी के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है। पूरे इलाके के विकास ही उनका चुनावी मुद्दा है।
इस मौके पर सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार, बबलू कुमार, सुगदेव प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, अर्जुन यादव, विमल किशोर प्रसाद, विक्कू कुमार सहित हजारों के संख्या में समर्थक मौजूद थे।