• November 20, 2025 7:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: समर में कूदने लगें प्रत्याशी, जानें किनका हुआ नामांकन …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 19, 2022

राज – 7903735587 

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी कूदने लगें हैं। नामांकन के चौथे दिन  जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की भीड़ सामने आ रही है। सोमवार को मेयर पद के लिए शंकर कुमार ने नामांकन कराया। इसके अलावा वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 11 से इसरत प्रवीण, 15 से लल्लू  प्रसाद, 16 से बेली कुमारी, 24 से अली अहमद, 30 से स्विटी, 33 से लालजीत पासवान, 36 से छोटे गोप, 37 से सन्नी कुमार, 42 से मिस्बाहुल हसन, 49 से डेजी देवी, शाीला देवी, कंचन भारती और 51 से मधु कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

सोमवार को नामांकन गिरियक, हिलसा, नालंदा, एकंगरसराय, चंडी, हरनौत व सिलाव में संपन्न हो गया। दूसरे चरण के लिए बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां, सरमेरा, पावापुरी व परवलपुर में नामांकन 24 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को 13 निकायों में 185 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा।