• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा-छात्र जदयू ने गुरुजन के चरण पर गुलाल रख मनाई होली

ByReporter Pranay Raj

Mar 4, 2020

सिटी रिपोर्टर(7079013889) छात्र जदयू नालंदा के द्वारा नालंदा महिला कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गुरुजन के चरण पर गुलाल रख उनका आशीर्वाद लिया और होली मनाया गया। इस मौके पर छात्र जदयू के अध्यक्ष धनंजय देव ने कहा कि गुरु का स्थान समाज में सबसे ऊपर होता है बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं की जा सकती है।
इस अवसर पर नालंदा महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता एवं अन्य शिक्षकों को माला व ग़ुलाल लगा उनका आशीर्वाद लिया। छात्र जदयू के इस पहल के प्रति प्राचार्य ने अपना आभार व्यक्त किया।

कौन कौन रहे मौजूद

इस अवसर पर छात्र जदयू उपाध्यक्ष मणिकांत सुमन आकाश कुमार काजल, महासचिव किशोर कुणाल सोनू शर्मा, नीतीश कुमार ,दीपक पाठक ,राजेश कुमार ,पीयूष कुमार सूरज कुमार, विकास मेहता, बंटी कुमार ,मोहित कुमार, राजेंद्र मुखिया धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार ,छात्र जदयू नेत्री सोनी कुमारी ,खुशबू कुमारी ,प्रिया भारती ,शिक्षक गण नूरशत जहां, प्रो भावेश चंद्रा, डॉ रामधनी पाल प्रोफेसर नागमणि ,डॉ प्रवीण ,शाही प्रवीण नवसाद जी ,राणा जी, पीयूष जी राजकुमार जी ,नवीन जी, रंजीत कुमार के अलावे आदि लोग उपस्थित थे