• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा- बाल बंदियों के बीच खेलकूद और पठन पाठन सामग्री का टाटा टिस्कॉन ने किया वितरण

ByReporter Pranay Raj

Mar 4, 2020

विधि संवाददाता (7079013889) मॉडल के रूप में विकसित हो रहे बिहारशरीफ पर्यवेक्षण गृह की चर्चा को सुनकर टाटा टिस्कॉन के पदाधिकारियों ने पहली बार बिहारशरीफ में बंदी बच्चों के साथ जमशेद जी टाटा का जन्मदिन मनाया।

इंडोर और आउटडोर खेल सामग्री का किया वितरण

पर्यवेक्षण गृह में न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में टाटा टिस्कॉन के पदाधिकारी ने बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और इंडोर, आउटडोर खेल सामग्री सौंपी। साथ ही दो बैट्री और इनवर्टर भी दिया गया है ताकि यहां रह रहे बाल बंदियों को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिले और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।
इस मौके पर मौजूद किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश मानवेन्द्र मिश्र ने टाटा टिस्कॉन के इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह की मदद पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के सुधार में सहायक होगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी की पहली बार बिहारशरीफ में कंपनी के अधिकारियों ने जमशेद जी टाटा के जन्मदिवस पर यह सामाजिक कार्य किया है। उन्होंने अन्य संगठनों से भी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आने की अपील की है।

क्या कहा कंपनी के बिजनेस मैनेजर ने

मौके पर कंपनी के बिजनेस मैनेजर रमन कुमार झा ने बताया कि समाचार माध्यमों से उन्हें पर्यवेक्षण गृह में चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रमों की जानकारी मिली थी। यहां सहयोग कर खुशी हो रही है। आगे भी सहयोग किया जा सकेगा। ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके।

कौन कौन रहे मौजूद

इस मौके पर किशोर न्याय परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सीपीओ ब्रजेश मिश्रा, सहायक निदेशक विनोद ठाकुर, प्रोवेशनल जुडिशियन ऑफिसर सुमित सौरव, कणिका सहित पर्यवेक्षण गृह के कर्मी उपस्थित थे।