• November 20, 2025 7:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 8, 2022

राज – 7903735887 

चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज और पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच गुरुवार को भिड़ंत हो गई। जिससे चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष के छात्र एक-दूसरे पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। जिससे भगदड़ मच गई। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। पुलिस माइकिंग कर लाठी चार्ज का अल्टीमेटम देकर कैंपस खाली कराई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र थर्ड प्रोफेशनल की परीक्षा देने आए थे। जहां नकल करने से रोकने पर उन लोगों ने शिक्षकों से बदसलूकी कर दी। यह देख इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उसका विरोध करने लगे। जिसके बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसा बरसाने लगें। जिससे भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस पहुंच गई। पुलिस छात्रों को कैम्पस खाली करने का अल्टीमेटम दी है। नहीं तो लाठीचार्ज किया जाएगा। तब भीड़ तितर बितर हुई।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर नजर बनाए हैं। एहतियातन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है।