• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे नालंदा ,खाजा नगरी में खाजा का चखा स्वाद …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 3, 2022

आशीष – 7903735887 

खुदा गवाह, सरफरोश, गवाह, कोहराम, मां तुझे सलाम, इंडियन जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान शनिवार को सिलाव पहुंचे। उन्होंने गरमा-गरम खाजा का आनंद लिया और कहा कि यहां का खाजा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

उन्होंने कहा कि अपने रिश्तेदार के यहां खाजा खाने का मौका मिला था। लेकिन, सिलाव में गरम खाजा का आनंद लेना उनकी यादों के पन्ने में दर्ज हो गया है। यहां के खाजा उद्योग पर भारत सरकार को ध्यान देना चाहिए। राजगीर में फिल्म सिटी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि 20 साल पहले ही उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव को इसका सुझाव दिया था। वह फिर से सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बिहार में फिल्म क्षेत्र में मौजूद असीम संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इससे स्थानीय कलाकारों व लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने खाजा निर्माण की बारिकियों को देखा और कहा कि उनकी नयी फिल्म गदर-टू जल्द ही रिलीज होगी। उनके साथ उनके फिल्म निर्माता पुत्र फैयाज अली खान भी थी। इस दौरान उनकी तस्वीर खींचने के लिए युवाओं की भीड़ जुट गयी।