• November 20, 2025 7:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 27, 2022

राज – 7903735887 

हर व्यक्ति के जीवन का एक सपना होता है कि उनका एक अपना आशियाना हो। वे अपनी जीवन की कमाई को मकान निर्माण में लगा देते हैं। अगर मकान मजूबत न हो तो लोग जीवन भर परेशान रहते हैं। उक्त बातें अल्ट्राटेक सीमेंट के वार्षिक कुटुंब कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के एरिया सेल्स हेड रोहित कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि नालंदा, नवादा और शेखपुरा के ठेकेदार, मिस्त्री और दुकानदार भाई के बदौलत आज हम नंबर वन कहलाते हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि आपका हर आशियाना मजबूत बनें। इसके लिए कंपनी के हर अधिकारी आपकी मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर पांच लोगों को कंपनी के तरफ से सम्मानित भी किया गया। जिसमें कुटुंब शिरोमणि संजय रविदास, कुटुंब श्रेष्ठ राकेश कुमार, उत्कृष्ट सुधीर कुमार, शहंशाह मो. आफताब और बादशाह के लिए वृजनंदन मिस्त्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कंपनी के ई. अनूज कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, ई. मनोरंजन कुमार, ई. मनीष कुमार, ई. सुमीत कुमार, पंकज कुमार, ई. आकाश कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार के अलावा नवादा-नालंदा और शेखपुरा के डीलर, दुकानदार और मिस्त्री मौजूद थे।