• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत के सामने पिता-पुत्र की पिटाई…

ByReporter Pranay Raj

Aug 17, 2022

सौरभ – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के माफी गांव में बुधवार को पंचायत के सामने बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी 45 वर्षीय जंगलू रविदास और उनके 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार कोइ लाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दबंगों के सामने पंचायत मूकदर्शक बनी रही।
पीड़ित शैलेश ने बताया कि उसने भाभी रीना देवी को 4000 रुपए किसी काम को लेकर कर्ज के दिया था। पिछले सप्ताह जब पैसे वापस मांगने गया तो भाभी ने कहा कि तुमसे अब बात नहीं करेंगे। जिसके बाद वो गुस्से में आकर पैसा लौटाई। फिर युवक का मोबाइल तोड़ दिया। जिसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई। फिर महिला ने अपने मायके से भाइयों को बुलवा लिया जिसके बाद दोनों के बीच फिर जमकर मारपीट हुई। गांव में मारपीट की पंचायती हो रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने फिर से पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।