• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोबाइल पर पति ने लगाई फटकार, आहत हो पत्नी ने कर ली खुदकुशी

ByReporter Pranay Raj

Aug 13, 2022

आशीष – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर बेलदरिया गांव में शनिवार को नव विवाहिता ने दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका विरल चौहान की 21 वर्षीया पुत्री शुभम कुमारी है। परिवार ने बताया कि पति का फोन आया था। बातचीत के दौरान पति द्वारा गाली-गलौज कर रहाथा। जिससे आहत हो विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

शुभम की शादी बिंद थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव निवासी शत्रुध्न चौहान के साथ बीते 14 जून को हुई थी। 1 सप्ताह पूर्व ससुराल से रक्षाबंधन पर वह मायके आई थी। पति के द्वारा 3 लाख और मोटरसाइकिल मांगने को लेकर शुभम कुमारी पर दबाव बनाया जा रहा था। पति प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतका का पति ट्रक चालक है।

थानायक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि पिता ने पति समेत आधा दर्जन को आरोपित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टामर्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।