• November 20, 2025 7:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 12, 2022

सूरज – 7903735887 

नगरनौसा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को आक्रोशितों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर, आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया। नगरनौसा के तकियापर निवासी स्व. मटरू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी की मौत पटना जिले के दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगें।

परिवार ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से दनियावां के बड़ी मुसहरी गांव स्थित ससुराल जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ प्रेमराज, सीओ अरुण प्रसाद, थानाध्यक्ष नारमुनि सिंह मौके पर पहुंच गए। पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया, तब हंगामा रुका। मुखिया पूनम देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की सहायता दी।