• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मासूम के गले में दो दिनों से अटका सिक्का, जान पर बनी आफत  ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 2, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा की एक बच्ची पिछले 2 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है । खेलने के दौरान गलती से 2 का सिक्का निगल गयी । जिसके बाद से उसे बोलने व अन्य परेशानियां हो रही है। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को परिजन उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए । जहां डॉक्टर ने एक्सरे करवाया । आप भी एक्सरे में साफ तौर पर देख सकते हैं कि सिक्का बच्चे के गले के बीचो-बीच किस तरह अटका हुआ ।

पीड़ित बच्ची नूरसराय थाना इलाके के एक कखड़िया गांव निवासी अजय शर्मा की 7 वर्षीय बच्ची प्रियंका कुमारी है । पिता अजय शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को उनकी बच्ची खेलने के दौरान गलती से दो का सिक्का निगल ली थी। पहले दिन तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया । जब खाने और सांस लेने में उसे तकलीफ होने लगी तब हुआ अपनी मां को सारी बात बताई। उसके बाद उसे आज इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया।।

सदर अस्पताल के सर्जन डॉ राजशेखर ने बताया कि एक्सरे में सांस की नली में सिक्का साफ तौर पर दिख रहा है । यहां बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है । धीरे धीरे बच्ची की हालत बिगड़ रही है उसे जल्द ऑपरेशन कर सिक्का नहीं निकाला गया तो जान भी जा सकती हैं।