• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूदी, एक की मौत दूसरा जख्मी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 25, 2022

सौरभ  – 7903735887 

नूरसराय थाना इलाके के घोघरा चिमनी भट्‌ठा के समीप रविवार की रात तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूद गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा जख्मी हो गया। मृतक दुरुआरा-बेलदारी निवासी स्व. देवनंदन चौहान का 30 वर्षीय पुत्र उदय चाैहान है।

मौत के खुलासा के बाद ग्रामीण हत्या का संदेह जता रहे थे। हालांकि, जख्मी रामधीन चौहान के पुत्र रामनंदन चौहान के बयान से हत्या की चर्चा पर ब्रेक लग गया। जख्मी पटना में इलाजरत है। बाइक पर सवार हो दोनों दोस्त सोहसरय जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्‌ढ़े में गिर गई। जिससे उदय की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।