• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत तीन की गई जान, सड़क पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों से पुलिस की नोकझोंक…

ByReporter Pranay Raj

Jul 19, 2022

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार को महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। चंडी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में खेत में काम कर रहे युवक की करंट से मौत हो गई। मृतक सिकंदर राम का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। गुस्साए लोगों ने धरमपुर गांव के पास एनएच पर शव को रखकर पटना-बिहारशरीफ मुख्य पथ को जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। समझाने के दौरान ग्रामीण पुलिस से उलझकर कहासुनी करने लगे। घंटों बाद मुआवजा के आश्वासन पर हंगामा रुका। परिवार ने बताया कि महिला धान का बिचड़ा पटा रही थी। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर उसकी जान चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि लोग खेत में चोरी के बिजली से मोटर चलाते हैं। जिसके लिए नंगा तार ले जाया गया है। उसी से घटना हुई। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इसी तरह करायपरसुराय थाना अंतर्गत बाहापर गांव में मवेशी चरा रहे युवक की करंट से मौत हो गई। मृतक सजीवन प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने बताया कि युवक मवेशी चरा रहा था। समीप के पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके संपर्क में आकर युवक की मौत हो गई।

उधर, अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में खेत में काम कर रही महिला की करंट से मौत हो गई। पूर्व से गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर घटना हुई। मृतका अरविंद प्रसाद की 32 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी है। आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन से लोगों को शांत कराया गया। तब पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।