• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इन आरोपों के कारण थरथरी थानाध्यक्ष हुए सस्पेंड, जानें किन्हें मिली कमान …..

ByReporter Pranay Raj

Jul 17, 2022

राज – 7903735887 

थरथरी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण व स्वेच्छाचारिता का आरोप है। उनके स्थान पर बिहार थाना के एसआई राकेश कुमार को थरथरी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में गोपनीय शाखा से पत्र जारी किया गया है।

जारी पत्र के अनुसार 11 जुलाई को एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की एफआईआर कराने के लिए पहुंची थी। थानाध्यक्ष ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी प्रकार चार हजार रुपये दिये। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि जबतक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, एफआईआर नहीं करेंगे और गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी। इससे पहले भी थानेदार थरथरी बाजार में अकारण युवकों को पीटने व गाली-गलौज करने के मामले में चर्चा में आये थे। उसके कुछ दिन बाद एक युवक ने हिलसा डीएसपी को आवेदन देकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था।