• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, जानें कारण …..

ByReporter Pranay Raj

Jul 12, 2022

राज – 7903735887

चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बाजार में कुछ लोगों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है। सोमवार को मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर एक युवक को बांस के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचायी। जख्मी की पहचान पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के संजीत कुमार के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों की माने तो युवक नरसंडा बाजार में घूम रहा था। तभी किसी ने युवक को पकड़ लिया और कुछ दिन पहले मोबाइल छीनने का आरोप लगाने लगा। उससे मोबाइल के बारे में पूछताछ करने लगा। युवक ने कहा कि वह कुछ नहीं जानता है। इसके बाद उसे बांस के खंभे से बांध दिया गया और उसकी पिटाई होने लगी। कुछ लोग लात-घूंसों व डंडों से पीट रहे थे। युवक बार-बार लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रहा था। वहां मौजूद दर्जनों लोग मोबाइल से विडियो बनाते रहें, पर किसी ने उसकी मदद नहीं की। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उसे छुड़ाकर उसकी जान बचायी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर मारपीट की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।