• November 20, 2025 7:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मंदिलपुर बना हादसों का स्पॉट : एक की मौत आधा दर्जन जख्मी …..

ByReporter Pranay Raj

Jul 9, 2022

राज – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के एसएच 78 पर मंदिलपुर के समीप शनिवार को दो अलग अलग हादसों में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अहले सुबह पिकअप स्कॉर्पियो की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए |

देर शाम स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की जान चली गयी। मृतक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के चकपर गांव निवासी रामनवमी सिंह के 48 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार सिंह के रूप में की गयी है। हालांकि, उनके पुत्र विपिन कुमार का कहना है कि साजिश के तहत पिता की हत्या की गयी है। अधेड़ जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे।

इसी तरह मंदिलपुर के समीप अनियंत्रित पिकअप और स्कॉर्पियो की टक्कर में  आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं | जख्मी हालत में स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । जख्मी स्कार्पियो सवार जगनंदनपुर निवासी पंकज कुमार ,कादीचक निवासी विपिन कुमार, रहुई निवासी जितेंद्र कुमार, पटना दीदारगंज निवासी सुनील कुमार व दो अन्य शामिल है । जख्मी पंकज कुमार ने बताया कि वे सभी जगनंदनपुर निवासी विकास कुमार की शादी में शामिल होने के लिए हरनौत प्रखंड के भाथा गांव गए थे। शादी के बाद बिंद इलाके से वापस अपने गांव लौट रहे थे । इसी दौरान चालक को नींद आने के कारण मंदिलपुर के समीप पटना की ओर से आ रही पिकअप से जबरदस्त टक्कर हो गयी । थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है।