• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नशे की लत में युवक ने उठाया खौफनाक कदम …..

ByReporter Pranay Raj

Jul 2, 2022

आशीष – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार-पासवान टोली में शनिवार को नशे की लत ने युवक की जान ले ली। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक सुभाष केसरी का 26 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार केसरी उर्फ बिट्टू है। परिजन का कहना है कि गांजा व नशे की लत के कारण उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था। दो साल से पटना में उसका इलाज चल रहा था।

भाई नीरज ने बताया कि उसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की सुबह घर के लोग निचले तल्ले पर थे। तभी उपर के कमरे में उसने फांसी लगा ली। जबतक घर के लोगों को पता चलता, उसकी मौत हो चुकी थी। वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा और पढ़ने में होनहार था, लेकिन नशे की लत से उसे बर्बाद कर दिया। पिता योगीपुर रोड में होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।