• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क युवक की जमकर धुनाई , जानें मामला …. 

ByReporter Pranay Raj

Jul 2, 2022
सूरज – 7903735887 
हिलसा  थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया । इसके बाद लोगों ने बीच सड़क उसकी जमकर धुनाई की | पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मस्सकत के बाद उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गयी |

दरअसल हिलसा थाना क्षेत्र के बड़की घोसी निवासी टुनटुन मालाकार स्टेशन रोड के सिनेमा हॉल की गली में बाइक खड़ी कर मछली की खरीदारी कर रहे थे। तभी मौका पाकर बदमाश ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। वह बाइक लेकर स्टेशन रोड की ओर निकलता कि उससे पहले ही बाइक ले जाते टुनटुन की नजर पड़ गई और बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई और बाइक चोर की जमकर धुनाई कर दी गई।  घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह भीड़ से छुड़ा कर उसे अपने साथ ले गई। बाइक चोर की पहचान करायपरसुराय निवासी मो.सरफराज अंसारी के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि युवक की पहचान करायपरसुराय के सरफराज अंसारी के रूप में की गयी है। युवक पर बाइक चोरी का आरोप है | उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है |