• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – परिवार कर रहा था बेटे के ज्वाइनिंग लेटर का इंतेजार, मौत की खबर से मच गया कोहराम…

ByReporter Pranay Raj

Jun 30, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ परवलपुर एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर बीते 27 जून को सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी । ग्रामीण व परिजनों की भीड़ युवक की लाश लेकर दीपनगर थाना पहुंच गए। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव निवासी प्रदीप प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। दरअसल, 27 जून की शाम दीपनगर के गोलापुर गांव के समीप युवक ऑटो की टक्कर से जख्मी हो गया था। जख्मी की मौत बुधवार की रात इलाज के दौरान पटना में हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंचे। पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार के लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे।

परिवार ने बताया कि युवक दीपनगर के खरजम्मा गांव स्थित मामा लाल किशोर प्रसाद के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। 27 की शाम वह दोस्तों के साथ टहलने निकला था। उसी दौरान ऑटो ने दीपक समेत तीन युवकों को टक्कर मार दिया। दो युवक मामूली रूप से जख्मी हुए। जबकि दीपक गंभीर रूप से। युवक का इलाज पटना में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आईजीएमएस में उसकी मौत हो गई।

दीपक का रिजल्ट एनटीपीसी, सीजीएल, एमटीएस में हो चुका था। परिवार के लोग उसके ज्वाइनिंग का इंतेजार कर रहे थे। युवक की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि अज्ञात वाहन से हादसा हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।