• November 20, 2025 7:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बारात में युवक को मारी गोली, जानें मामला …..

ByReporter Pranay Raj

Jun 13, 2022

सूरज – 7903735887

नूरसराय थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में रविवार की रात बारात लगने के दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जख्मी मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ उमेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ रंजन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। फिलहाल वह पटना के निजी अस्पताल में इलाजरत है। गोली उसके पेट में लगी है।

ग्रामीणों ने बताया कि श्रवण ठाकुर की बच्ची की शादी थी। बारात में डीजे के साथ नर्तकी का भी इंतजाम था। गांव के दरगाहपर के पास डांस के दौरान कुछ लोगों ने झगड़ा कर लिया। राहुल उन्हें समझाने गया तो बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं, दबी जुबान से कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि नर्तकी का डांस देखने के लिए राहुल जा रहा था। तभी घात लगाये बदमाशों ने उसे घेरकर गोली मार दी। चर्चा है कि पूर्व में विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान लेने के लिए अधिकारी को पटना भेजा गया है। बयान के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।