• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नुपूर शर्मा-नवीन जिंदल के बयान का वैश्विक विरोध, सड़क पर हजारों की भीड़ ने किया प्रदर्शन…

ByReporter Pranay Raj

Jun 10, 2022

सौरभ  – 7903735887 

हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए भाजपा नेत्री का का विरोध वैश्विक रूप ले चुका है। दूसरे मुस्लिम देशों के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान का विरोध हो रहा है। शुक्रवार को हजारों की भीड़ सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करते हुए, दोनों के खिलाफ कार्रवाई की आवाज को बुलंद किया। जुमा की नमाज के बाद बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह मोहल्ले से निकाले गए जुलूस में हजारों लोगों शामिल हुए। प्रदर्शनकारी गुस्ताख-ए-रसूल नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करो, नरेन्द्र मोदी इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इन्डिया(एसडीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर व जिलाध्यक्ष सेराज कादरी उर्फ लाल बाबू ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। जुलूस के दौरान सड़क पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एसडीओ कुमार अनुराग, सदर प्रखंड के बीडीओ अंजन दत्ता समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी जुलूस पर नजर बनाए थे।