• November 20, 2025 7:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आ पत्नी ने उठायी यह कदम ….

ByReporter Pranay Raj

May 31, 2022

राज – 7903735887 

तेलमर थाना इलाके के तेलमर गांव में शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । मृतका कमलेश बिंद की 26 वर्षीय पत्नी संगीता देवी है । मृतका के भाई पटना सिटी निवासी सूरज कुमार ने बताया कि उसका बहनोई डेकोशन का काम करता था । आए दिन शराब पिया करता था । जब वह इसका विरोध करती थी तो वह अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था । 2 दिन पूर्व उसके पिता अस्पताल में भर्ती है उन्हें देखने के लिए वह पटना आयी थी। वापस लौटने पर पति ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया । इस बात की जानकारी जब हमलोग को मिली तो उसके घर पहुंचे तो पति और ससुराल वालों ने बताया कि वह कड़ी में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है । जबकि उसके शव को खाट पर लिटा रखा था । मायके वालों का आरोप है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है । बचने के लिए फांसी लगाने की बात बता रहा है। थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है । मायके वाले गला दबाकर हत्या की बात बता रहे हैं । उनके द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गयी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बात ही पता चल पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या की है ।