• November 20, 2025 7:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक के तहखाने से मिला 23 लाख का अवैध सामान, जानें पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 30, 2022

सूरज – 7903735887

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के केवी तिनमुहानी के पास विदेशी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने सोमवार की सुबह जप्त किया है।

थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग आज तीन मुहानी के पास किया जा रहा था। तभी गया की ओर से आ रही एक ट्रक को रुकवाया गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। ट्रक के डाले में एक त्रिपाल रखा हुआ था। जब बारीकी से जांच की गई तो ट्रक में तहखाना दिखा जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। तहखाने से 1906 लीटर उत्तराखण्ड निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पूछताछ के क्रम में ड्राइवर ने बताया कि वह बोकारो से ट्रक लेकर आ रहा था। जिसे एकंगरसराय ले जाना था। उसके बाद उसे आगे का लोकेशन बताया जाता। फिलहाल मामला दर्ज कर लाइनर की तलाश में पुलिस जुट गई है।

पकड़े गए शराब के अनुमानित कीमत करीब 23 लाख बताई जा रही है। राज्य की सीमाओं पर पुलिस की चौकसी रहने के बाद भी इतनी भारी मात्रा में शराब बिहार के अंदर आ जा रही है जिस पर सवालिया निशान खड़ा होता है।