• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हादसे में रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत दो की मौत , जानें घटना ….

ByReporter Pranay Raj

May 26, 2022

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसा में रिटायर्ड इंस्पेक्टर और महिला की मौत हो गयी | घटना नूरसराय और अस्थावां थाना इलाके में घटी है |

टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

अस्थावां थाना क्षेत्र के सोयवापर गांव के पास गुरुवार को टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। महिला गर्भवती थी और अपने भाई के साथ इलाज कराने के लिए बिहारशरीफ आ रही थी। मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के मिसी गांव निवासी गोरेलाल यादव की 26 वर्षीया पत्नी अनीसा कुमारी के रूप में की गयी है। फिलहाल वह अपने मायके शेखपुरा जिला के डीहकुसुम्भा गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी।

परिजनों ने बताया कि वह गर्भवती थी। इसी वजह से कुछ महीनों से मायके में रह रही थी। पति दूसरे राज्य में रहकर काम करता है। गुरुवार को छोटे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ आ रही थी। तभी टेम्पो ने बाइक में टक्कर मार दी। जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। महिला का तीन साल का एक पुत्र भी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

 

इसी तरह नूरसराय थाना क्षेत्र के एनएच 33, बिहारशरीफ-एकंगसराय मार्ग पर गोलापुर गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में रिटायर्ड इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। मृतक गोलापर गांव निवासी 70 वर्षीय केदार यादव हैं। उन्हें गांव के पास ही बस ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक, बस लेकर भाग निकला।

परिजन ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद वह गांव में रहते थे। रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी मार्निंग वॉक के लिए गोलापुर हवाई अड्डा जा रहे थे। गांव से थोड़ी दूर जाते ही अनियंत्रित बस ने उन्हें कुचल दिया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। उसके बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गये। थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। फरार बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।