• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -शहर में लगे डिजनी लैंड मेले की मंत्री ने की शुरुआत,बच्चों के झूलों के साथ बड़ों के लिए भी है खास इंतेजाम..

ByReporter Pranay Raj

Feb 29, 2020

राज की रिपोर्ट- 9334160742 

बिहारशरीफ के नाला रोड भी टू मॉल के समीप डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की गयी । मेला का उद्घाटन ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने शहरवासियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए इस मेले के लिए संचालक को बधाई देते हुए कहा कि यहाँ शाम के समय शहरवासी अपने परिवार और बच्चों के साथ आकर स्वास्थ्य मनोरंजन के अलावे तरह तरह के खरीदारी भी कर सकते है । इसलिए इसका आयोजन किया गया है ।

इस मौके पर संचालक चंद्रकांत उर्फ चुनचुन ने बताया कि मेले का आयोजन 13 अप्रैल तक किया जाएगा । मेले में करीब 50 स्टॉल लगाए गए है । साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए चांद तारा, ड्रेगन, टावर, ब्रेक डांस झूला लगाए गए है । साथ ही फर्नीचर , घरेलू सामान,की खरीदारी के अलावे लजीज व्यजनों का भी मजा चख सकते है ।

इस मौके पर नांलदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव के अलावे कई लोग मौजूद थे ।