• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्वर्ण व्यवसायी के डिक्की से 17 लाख के जेवरात उड़ाए …. 

ByReporter Pranay Raj

May 24, 2022

सूरज – 7903735887 

राजगीर थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के समीप खड़ा स्वर्ण व्यवसायी के डिक्की का ताला खोलकर बदमाशों ने नगद समेत 18 लाख के जेवरात को ले भाग। पीड़ित व्यवसायी करण वर्मा ने बताया कि गिरियक रोड में उनका किरण ज्वेलर्स नामक जेवरात का दुकान है । बीती रात वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे । इसी बीच एक्सिस बैंक के समीप वे अपना बाइक खड़ी कर सीसीटीवी कैमरा खरीदने के लिए मार्केट में गए हुए थे । जब वापस लौट कर आए तो डिक्की खुली हुई थी और डिक्की में रखा करीब 1 लाख नगद समेत 17 लाख रुपए के जेवरात गायब थे । जिसमें सोने और चांदी के जेवरात थे । सामान गायब होने के बाद वह माथा पीटने लगे । इसके बाद वे राजगीर थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत की । थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि व्यवसायी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है । मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया । उन्होंने लोगों से अपील है कि इस तरह लापरवाही न बरतें नहीं तो कभी भी आपके साथ इस तरह की घटना घट सकती हैं।