• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सांसद के हाथों सम्मानित हुए सनराइज कोचिंग के विद्यार्थी, जानें किस क्षेत्र में लहराया परचम…

ByReporter Pranay Raj

May 22, 2022

राज – 7903735887 

शहर के सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के 10वीं और 12वीं के 80 से 95% अंक लाने वाले छात्रञछात्राओं के बीच अभिनंदन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद कौशलेंद्र कुमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 8 छात्रों को साइकिल व 80 प्रतिशत अंक लाने वाले 100 छात्रों को फ़ाइल और अन्य 300 को डायरी देकर सम्मानित किया।


सांसद कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पूरी लगन के साथ मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षकों और छात्रों के मेहनत का नतीजा है कि यहां के छात्र मैट्रिक और इंटर में बेहतर अंक प्राप्त करते हैं। मौके पर संचालक श्रवण कुमार मेहता ने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि लॉकडाउन में भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। यही कारण है कि उनके संस्थान के बच्चे परचम लहराते हैं। आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। इस मौके पर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार, कोचिंग के शिक्षक नीरज सिन्हा, रणविजय कुमार, सुशील कुमार, संतोष, उमाशंकर, एसएन मिश्रा, सोनम कुमारी, स्वाति कुमारी व अन्य मौजूद थीं।