• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दानिश मेमोरियल डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत….

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2022

राज – 7903735887 

शहर के टाउन हाई स्कूल के मैदान में रविवार से दानिश मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी। दूधिया रौशनी में खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाये। पहला मैच मोनू इलेवन और बंटी राज इलेवन के बीच खेला गया।

इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट की विधिवत शुरूआत की। एमएलसी रीना यादव, पूर्व विधायक ईं. सुनील कुमार, निवर्तमान मेयर वीणा देवी ने बल्ला थामकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार, वार्ड पार्षद नारायण यादव, राज मेहरा आदि मौजूद थे। आयोजकों में डब्लू, बबलू, आसिफ, आदिल आदि शामिल हैं।