• November 20, 2025 7:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू धू कर जल गया टेम्पो , जानें कारण ….

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2022

राज – 7903735887 

बिहार थाना इलाके के गोइठवा पुल के समीप एकाएक सीएनजी टेम्पो में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । गनीमत रही कि जैसे ही टेंपो के इंजन से धुंआ निकलने लगा चालक और सवार कूद गए ।जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब तक बीच सड़क टेम्पो धू धू कर जलने लगी । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक टेंपो जलकर खाक हो गया था । बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है । चालक द्वारा अभी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। टेम्पो चालक अस्थावां से सवारी लेकर बिहारशरीफ आ रहा था | इसी बीच गोइठवा पुल के समीप अचानक धुआँ निकलने लगा | धुआँ निकलता देख चालक ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को टेम्पो से उतार कर टेम्पो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया |