• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा , जानें बदमाश ….

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2022

राज – 7903735887

सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर आशानगर मोहल्ले के पास 20 अप्रैल को पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने व्यवसायी की बाइक, पर्स व मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने इस कांड के उद्भेदन का दावा किया है। लूटी गयी बाइक व मोबाइल के साथ एक बदमाश पकड़ा गया है। उसकी पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव निवासी गेना गोप के पुत्र सोनू गोप के रूप में की गयी है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव निवासी कुश कुमार ने शिकायत की थी। वह गगनदीवान मोहल्ला स्थित कार शोरूम से घर की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी। अनुसंधान के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सोहसराय थाना व डीआइयू के कर्मी शामिल थे।