• November 20, 2025 7:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चैंपियन जिम संचालक वीर सिंह दिखेंगे रूपहले पर्दे पर, भोजपुरी फिल्म ‘यमदूत’ का पोस्टर लांच ….

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2022

राज – 7903735887

राजलक्ष्मी फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म यमदूत जल्द ही रुपहले पर्दे पर दिखेगा। बुधवार को भरावपर स्थित चैंपियन जिम में फिल्म के पोस्टर को लॉन्च किया गया। इस मूवी में बिहारशरीफ के वीर सिंह मुख्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे । फिल्म में वे परम अग्निहोत्री की भूमिका में एक्शन और रोमांस करते दिखेंगे। पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा कि इस मूवी को झारखंड के रांची और मुंबई जैसे महानगरों में बेहतर लोकेशन पर शूट किया गया है । यह मूवी बॉलीवुड के तर्ज पर एक्शन रोमांस और थ्रील से भरपूर हैं। इस मूवी में मुख्य कलाकार के रूप में यह मेरी पहली मूवी है । उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि बिहार शरीफ नालंदा का लाल पहली बार इतनी बेहतर मूवी में काम कर रहा है । फिल्म जब रिलीज हो तो एक बार अवश्य देखने जाएं ।

फिल्मी में कुल 7 गाने हैं जिसमें से दो आइटम सॉन्ग है । मूवी में हीरोइन अमृता पांडे और आकांक्षा दुबे है।। जबकि खलनायक की भूमिका में सुशील सिंह बृजेश त्रिपाठी और जावेद हैदर हैं। फिल्म के निर्माता विनोद कुमार और वीरेंद्र कुमार हैं जबकि निर्देशक सुनील चालक है । जैसा कि फिल्म का नाम यमदूत है यानि सामाजिक बुराई करने वालों पर यमदूत की तरह कहर बनकर किस तरह टूटते हैं पूरी मूवी में यह दिखाया जाएगा। मौके पर सुनीता देवी, सुमन कुमार, पवन कुमार, विवेक कुमार, दिलीप कुमार, श्रीकांत कुमार, राजा कुमार मौजूद थे ।