• November 20, 2025 7:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मां के सामने मासूम की चली गयी जान, जानें मामला ….

ByReporter Pranay Raj

May 3, 2022

राज – 7903735887 

राजगीर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड-छबिलापुर चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की पहचान नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित बैद्यनाथपुर गांव निवासी सोनू सिंह की पुत्र अनवी कुमारी उर्फ दुग्गी के रूप में की गयी है। वह अपनी मां के साथ अपने ननिहाल नईपोखर मोहल्ला आयी थी।

बच्ची की मां जिम्मी कुमारी ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास खरीदारी कर रही थी। बच्ची भी पास में ही खड़ी थी। उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे विम्स रेफर कर दिया। विम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी।