• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- 1 मार्च को होगा आईएमए में 16वां मिलन सम्मलेन,पटना के पद्मश्री एस. एन. आर्य भी होंगे शामिल

ByReporter Pranay Raj

Feb 28, 2020

ई सूरज की रिपोर्ट- 9334160742 

आईएमए का 16वां मिलन सम्मेलन 1मार्च को आयोजित होने वाला है। जिसमें करीब 500 चिकित्सक और राष्ट्रीय वक्ताओं के शामिल होंगे। सम्मेलन बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में होगा। शुक्रवार के दिन प्रेस कांफ्रेंस कर संगठन के सचिव डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नालंदा सहित दूसरे जिले के करीब पांच सौ डॉक्टर और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय वक्ता चिकित्सक इस सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर पटना के चिकित्सक पद्मश्री एस.एन आर्या, आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, विम्स के प्रचार्य डॉ. पीके चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।


आईएमए नालन्दा के अध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक जानकारियां आपस में शेयर करना है। डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि एमएमसी द्वारा इस तरह के सम्मेलन में चिकित्सकों का भाग लेना अतिआवश्यक किया गया है। डॉक्टर सुनीति सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन के क्रम में संवाद भी होगा। जिसमें आए दिन क्लिनिकों में हो रही तोड़फोड़ व अप्रिय घटनाओं पर चर्चा होगी। इस मौके पर संगठन सचिव डॉ. हेनाशमायम, संगठन सभापति डॉ. बीपी सिन्हा, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. अजय कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।