• November 20, 2025 7:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भीषण गर्मी के कारण बदली स्कूलों की टाइमिंग , जानें समय ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 26, 2022

सूरज – 7903735887 

भीषण गर्मी को देखते हुए नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है। पिछले कई दिनों से नालंदा में लू का प्रकोप देखा जा रहा है। इन्हीं कारणों की वजह से अब स्कूल के संचालन के समय में 27 अप्रैल से अगले आदेश तक बदलाव किया गया है।

नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने जिला पदाधिकारी के सहमति प्राप्ति के बाद एक आदेश जारी किया है जिसमें कल से निजी एवं सरकारी स्कूलों के संचालन में बदलाव किया गया है। प्रातः कालीन 6:30 से स्कूल 10:45 तक चलेगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर बताया कि भीषण गर्मी एवं तपती धूप के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है। इन्हीं के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 27 अप्रैल से अगले आदेश तक शैक्षणिक कार्य का संचालन सुबह 6:30 से 10:45 तक करने का आदेश दिया गया है एवं सभी विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है। इसके साथ ही सरकारी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधान विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण योजना कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।