• November 20, 2025 7:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला को गोलियों से किया छलनी , चर्चा स्कूल के छात्रों ने ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 26, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव में दिन दहाड़े बदमाशों ने स्कूल में घुसकर रसोइया को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया । बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इस्लामपुर हिलसा मार्ग को जाम कर दिया । घटना मिडिल स्कूल मई गांव में घटी है ।

मृतका मई गांव निवासी धर्मदेव प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी है। मृतका को तीन गोली मारी गयी है |

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना कर स्कूल में जमकर बवाल काटा है। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण गांव पहुंचकर आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया । हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि लोगों में चर्चा है कि कुछ दिनों पूर्व छात्र छात्रा को गलत हरकत करते हुए देख लेने पर मृतका ने डांट फटकार की थी । शायद उसी रंजिश में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।

बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे एक बदमाश महिला को रसोई से बुलाकर गेट के समीप ले गया जहां पूर्व से मौजूद दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोली चला दिया । इसके बाद तीनों फायरिंग करते हुए फरार हो गया । दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर हुई इस घटना से ग्रामीण काफी गुस्से में है।

हिलसा डीएसपी बताया कि स्कूल के ही किसी बच्चे की संलिप्तता इसमें सामने आ रही है मिड डे मील या छेड़खानी से संबंधित प्रथम दृष्टया मामला सामने आया हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।