• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दोराहे पर जिंदगी: विधवा के मांग में सिंदूर डाल एक साल रखा, फिर रास्ते में छोड़ हो गया फरार

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2022

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के समीप अपने दो बच्चों के संग महिला लोगों से अपने प्रेमी को बुलाने का गुहार लगा रहा थी। अस्थावां थाना क्षेत्र निवासी गुड़िया देवी की मानें तो एक साल पूर्व मालती गांव निवासी सुनील यादव मांग में सिंदूर भरकर उसे दो बच्चों के साथ पानीपत लेकर चला गया। जहां एक साल तक पति के रूप में रहा। एक सप्ताह पूर्व पटना लेकर चला आया। कहा था कि पटना में रहकर काम करूंगा। पटना रेलवे स्टेशन पर युवक घर से ड्राइविंग लाइसेंस लाने का झांसा दे फरार हो गया।

एक सप्ताह तक महिला अपने दो बच्चों के साथ पटना स्टेशन इतेजार करती रही। इसके बाद बिहारशरीफ आ गई। महिला नगर थाना पहुंचकर व्यथा सुनाई। थानाध्यक्ष ने अस्थावां थाना इलाके के मामला होने के कारण उसे वहां शिकायत करने की सलाह दी।

महिला ने बताया कि 2 साल पूर्व कैंसर से पति की मौत हो गयी थी। पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने तीनों बच्चों के संग अस्थावां में किराया के मकान में मां के साथ रह रही थी। एक साल पहले रांग नंबर से सुनील से बातचीत होने लगाी। बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद मांग में सिंदूर देकर दो बच्चों के साथ उसे लेकर पानीपत लेकर चला गया। बेटी को वह मां के पास छोड़ दी थी। अब महिला को समझ नहीं आ रहा कि क्या करे। न घर जा सकती है न ससुराल। उसकी जिंदगी दोराहे पर आ गई। जिम्मेवार अधिकारी कार्रवाई में टालमटोल कर रहे हैं।