• November 20, 2025 8:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क लूट के पहले हथियार समेत चार लूटेरा गिरफ़्तार, जानें बदमाश …

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2022

सूरज – 7903735887

दीपनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम डुमरावां लालबाग गांव में सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे चार बदमाशों को लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डुमरावां लालबाग मोड़ के समीप कुछ अपराध कर्मी सड़क पर ईंट रखकर मार्ग अवरुद्ध कर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है । इसी सूचना पर गश्ती दल के पदाधिकारी दारोगा रामईश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे तो सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया । तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से एक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया गया है । गिरफ्तार बदमाशों में मघड़ा गांव निवासी दिनेश सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ नाटु , विनय सिंह का पुत्र कन्हैया और आलोक कुमार ,स्वर्गीय बिजली पासवान का पुत्र मिथुन कुमार और संजय प्रसाद सिंह का पुत्र ओम प्रकाश उर्फ गोपाल है । छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ,थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद, दारोगा राम ईश्वर प्रसाद व पुलिस बल के जवान शामिल थे ।