• November 20, 2025 8:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल नहीं, सेंधमारी कर दुकान से चार लाख की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2022

आशीष – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी तियारी गांव के समीप शुक्रवार की देर का बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को अपना निशाना बनाते हुए नगदी समेत करीब 4 लाख रुपए मूल्य के सामान को चुरा लिया । घटना विराज इलेक्ट्रॉनिक्स में घटी है दुकान के संचालक विक्की कुमार ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों की नजर जब उनके टूटे हुए दीवार पर गया तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी । दुकान आ कर देखें तो बदमाशों ने सेंध मारकर गल्ले में रखे 45 हजार नगद समेत करीब साढ़े तीन लाख के सामान को चुरा लिया । चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व बदमाश बड़े आराम से वहां बैठकर शराब पार्टी भी किया है । आस पास देशी शराब के कई पाउच भी बरामद हुआ है । थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी दुकान पहुंच कर छानबीन में जुट गई है । दुकान का दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।