• November 20, 2025 8:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की मौत: बाइकों की भिड़ंत और करंट से गयी जान …

ByReporter Pranay Raj

Apr 20, 2022

राज – 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के केनार गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन सवार हवा में उछल गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवक को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी राज कुमार के रूप में की गई। जख्मी बरबीघा के कबीरपुर निवासी मो. फरहान और मो. अरमान कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइक तेज गति में थी। उसी दौरान उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर जान चली गई। मौत की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल आ गए। जहां उनकी चीख पुकार गूंजने लगी थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना के बाद मृतक के परिजन आ गए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

इसी तरह सिलाव थाना अंतर्गत करियन्न गांव में करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक 85 वषी्रय राम लखन महतो हैं। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग खेत देखने गए थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान विम्स में हो गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिली है। किसी ने शिकायत का आवेदन नहीं दिया है।